BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

पेट्रोल के दामों में जोरदार बदलाव, डीजल ने कर दिया कमाल! जानिए Rate

Petrol Diesel Price: सरकारी कंपनियों के द्वारा सभी राज्यों के अलग-अलग कीमत को जारी कर दिया गया है. इन डीजल के दामों पर राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले VAT(Value-Added Tax) हर राज्य का अलग-अलग होता है. यही वजह है कि भारत के सभी राज्यों में डीजल के दाम एक समान नहीं होते. ऐसे में आपको अपने राज्य में जारी मौजूदा दर के बारे पता होना बहुत जरूरी है.

इसी कड़ी में आज भी पूरे देश के अलग-अलग राज्यों की भिन्न-भिन्न दामों को जारी कर दिया गया है. इन कंपनियों के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश में पेट्रोल औसत कीमत 95.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल औसत कीमत 88.22 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी 

इसके अलावा दिल्ली में भी पेट्रोल औसत कीमत 94.77 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा डीजल 87.67 रूपये लीटर बिक रहा है.झारखंड में पेट्रोल औसत कीमत 98.63 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा 93.36 डीजल बिक रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में डीजल औसत लीटर बिक रहा है और पेट्रोल 105.49 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है.

क्यों और कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

बता दें कि देश भर में Dynamic Fuel System के आधार पर पेट्रोल की कीमत तय की जाती है. इस सिस्टम में कीमतों को तय करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. जिसमें रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकट, ईंधन की बढ़ती मांग जैसे कारण शामिल हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से ईंधन की लागत पर उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल की खुदरा दर तय की जाती है. यह योजना जून 2017 से देशभर में लागू है. यही वजह है कि सभी राज्यों में रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमत अपडेट की जाती है.

Related posts

Kolkata doctor case : विकिपीडिया पर चला सुप्रीम कोर्ट का डंडा, जारी किए सख्त आदेश

bbc_live

Today Pancahng : पंचांग से जानें 24 मार्च होलिका दहन के दिन किस समय पर करें शुभ कार्य?

bbc_live

नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई : बस्तर में 800 नए जवान हुए तैनात, आईजी बोले – सुरक्षा बलों का बढ़ेगा मनोबल, नक्सल इलाके के विकास में आएगी तेजी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!