7 C
New York
November 28, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

लाश के साथ दुष्कर्म करने वाला सीरियल किलर, 25 दिन में की 5 हत्या

Murder-Rape of Girl in Valsad: गुजरात के वलसाड में एक 19 साल की कॉलेज छात्रा की लाश मिली थी. पुलिस जांच की गई तो सामने आया कि रेप के बाद हत्या की गई थी.अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसके बयानों ने सबको हैरान कर दिया. आरोपी का नाम राहुल जाट है. पुलिस का कहना है कि वह एक सीरियल किलर है और पिछले 10 दिनों में उसने दो और हत्याएं की हैं.

आरोपी राहुल जाट का कहना है कि हत्या करने के बाद शवों के साथ सो जाता था. पुलिस ने राहुल जाट को 5 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है. वह हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है और उसके खिलाफ राजस्थान और यूपी में भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, छात्रा की हत्या से एक दिन पहले राहुल ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में लूट के दौरान एक महिला की हत्या की थी. अक्टूबर में उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. इसके पहले, बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर एक बुजुर्ग की लूट के बाद चाकू से हत्या की थी. इसके अलावा, कर्नाटक के मुल्की स्टेशन पर एक मामूली विवाद में उसने एक यात्री को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

अपराध के बाद बदलता था लोकेशन

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, राहुल अपराध करने के बाद लोकेशन बदल देता था. उसने चार राज्यों (कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, और महाराष्ट्र) में अपराध किए हैं. वह ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर अपराध करता था. पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी पुलिस और व्यापक  खोज अभियान से पूरी हो सकी .

शव के साथ भी किया दुष्कर्म

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वलसाड में जब छात्रा 14 नवंबर को ट्यूशन से घर वापस आ रही थी. तब सुनसान इलाके में राहुल ने झाड़ियों में खींच लिया और दुष्कर्म करने के बाद बच्ची का गला दबा दिया और वहां से चला गया. कुछ देर बाद राहुल वहां फिर लौटा और शव के साथ दुष्कर्म किया. जब आरोपी के बारे में जांच-पड़ताल की गई तो खुलासा हुआ किया कि वह पहले चोरी मामले में पकड़ा गया था. चोरी के मामले में उसे सूरत की लाजपोर जेल में रखा गया था. इसके बाद मई में उसकी जमानत हुई थी.

Related posts

Today Pancahng : पंचांग से जानें 24 मार्च होलिका दहन के दिन किस समय पर करें शुभ कार्य?

bbc_live

वायनाड लोकसभा उपचुनाव: प्रियंका ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया-राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे तक रहे साथ

bbc_live

Sawan Somwar: ओंकारेश्वर के दर्शनों के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, झुला पूल पर मधुमक्खियों की वजह से अफरा-तफरी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!