-0.4 C
New York
December 25, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

रायपुर और मनेंद्रगढ़ में सेंट्रल GST की रेड: दस्तावेजों की जांच जारी, कर्मचारियों से भी पूछताछ

रायपुर। रायपुर में एक माइनिंग कंपनी के दफ्तर पर सेंट्रल जीएसटी ने छापा मार कार्रवाई की है। टैक्स चोरी के शक में जांच दल ने यह छापेमारी की गई है। फिलहाल कंपनी के दफ्तर में जीएसटी अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार चार गाड़ियों में सवार होकर सेंट्रल जीएसटी की टीम के अधिकारी पहुंचे कंपनी के दफ्तर पहुंचे हैं। सूत्रों में मुताबिक, GST अफसरों को रायपुर के शंकर नगर VIP स्टेट स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी में टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते शुक्रवार सुबह GST की करीब 12 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की टीम माइनिंग कंपनी के दफ्तर में दबिश दी।

साथ ही जीएसटी के अफसर कंपनी के कार्यालय में मौजूद कागजात खंगाल रहे हैं, जिससे कंपनी का आय व्यय की जानकारी मिल सके। बताया जा रहा है कि कंपनी मालिक के घर से ही संचालित होती थी। यहां पर ऑफिस के साथ निवास भी है। गौरतलब है कि, 2 महीने पहले ही इस मकान में ऑफिस खोला गया था। कंपनी किस व्यक्ति या समूह की है फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

मनेंद्रगढ़ में भी छापा

बता दें कि, रायपुर के अलावा सेंट्रल GST की टीम ने मनेंद्रगढ़ में भी छापा मारा है। मनेंद्रगढ़ स्थित मित्तल कॉम्प्लेक्स पर भी सेंट्रल GST ने छापा मार कार्रवाई की है। यहां भी रायपुर की ही तरह दस्तावेजों की जाँच जारी है।

Related posts

BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्‍सली की मौत

bbc_live

दुर्ग जिले में ACB का बड़ा एक्शन: पटवारी और उसका सहयोगी कोटवार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

bbc_live

CG : रद्द हो सकता है इस कांग्रेस प्रत्‍याशी का नामांकन, सामने आई ये बड़ी वजह……

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!