इंदौर। इंदौर में आज 8 दिसंबर को होने वाले पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के खिलाफ बीते शनिवार को बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्य यश बच्चनी ने कहा कि, खासकर मांस और शराब परोसने के खिलाफ बजरंग दल इस कार्यक्रम के विरोध में एक बार फिर सड़कों पर उतर सकता है।
खुलेआम शराब और मांस परोसा जाएगा
यश बचानी ने आगे बताया कि, बजरंग दल को सूचना मिली थी कि शहर में संगीत कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें खुलेआम शराब और मांस परोसा जाएगा। हम इसे देखने और पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए जा रहे हैं, यह देखने आए हैं। इस बीच, आज कार्यक्रम से पहले दिलजीत सुबह 56 दुकान पहुंचे और पोहा का लुत्फ उठाया और उसे खूब पसंद किया। इसके बाद पलासिया स्थित सेल्फी पॉइंट पर साइकिल सवारों से मिले।
VHP के एक सदस्य ने कहा – हम आपको अपने फैसले से अवगत कराएंगे
VHP के एक सदस्य ने भी कहा, “हम यहां लव जिहाद की किसी भी घटना को लेकर सतर्क हैं। हम शहर की संस्कृति की रक्षा के लिए शराब और मांस परोसने का विरोध करते हैं। बजरंग दल कल कॉन्सर्ट के विरोध में सड़कों पर उतर सकता है। हम आपको अपने फैसले से अवगत कराएंगे।”
बीते शनिवार को बजरंग दल के सदस्य “जय श्री राम” और “राष्ट्र की शक्ति बजरंग दल” जैसे नारे लगाते देखे गए। एक सदस्य ने टिप्पणी की, “आज तो बजरंग दल का सिर्फ़ एक पूर्वावलोकन था। हम कल पूरा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।”
‘शराब परोसने और पीने की अनुमति नहीं दी’
इसके अलावा, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि इंदौर पुलिस स्थिति को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, “इंदौर पुलिस कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मुद्दे को पूरी गंभीरता से संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने इस क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से शराब परोसने और पीने की अनुमति नहीं दी है। हम सभी मामलों को ध्यान में रख रहे हैं।”