4 C
New York
December 12, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमध्यप्रदेशराज्य

दिलजीत के इंदौर कॉन्सर्ट पर बजरंग दल का विरोध : शराब और मांस परोसने का आरोप, कहा- ‘हर चीज पर रखेंगे नजर’

इंदौर। इंदौर में आज 8 दिसंबर को होने वाले पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के खिलाफ बीते शनिवार को बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्य यश बच्चनी ने कहा कि, खासकर मांस और शराब परोसने के खिलाफ बजरंग दल इस कार्यक्रम के विरोध में एक बार फिर सड़कों पर उतर सकता है।

खुलेआम शराब और मांस परोसा जाएगा

यश बचानी ने आगे बताया कि, बजरंग दल को सूचना मिली थी कि शहर में संगीत कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें खुलेआम शराब और मांस परोसा जाएगा। हम इसे देखने और पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए जा रहे हैं, यह देखने आए हैं। इस बीच, आज कार्यक्रम से पहले दिलजीत सुबह 56 दुकान पहुंचे और पोहा का लुत्फ उठाया और उसे खूब पसंद किया। इसके बाद पलासिया स्थित सेल्फी पॉइंट पर साइकिल सवारों से मिले।

VHP के एक सदस्य ने कहा – हम आपको अपने फैसले से अवगत कराएंगे

VHP के एक सदस्य ने भी कहा, “हम यहां लव जिहाद की किसी भी घटना को लेकर सतर्क हैं। हम शहर की संस्कृति की रक्षा के लिए शराब और मांस परोसने का विरोध करते हैं। बजरंग दल कल कॉन्सर्ट के विरोध में सड़कों पर उतर सकता है। हम आपको अपने फैसले से अवगत कराएंगे।”

बीते शनिवार को बजरंग दल के सदस्य “जय श्री राम” और “राष्ट्र की शक्ति बजरंग दल” जैसे नारे लगाते देखे गए। एक सदस्य ने टिप्पणी की, “आज तो बजरंग दल का सिर्फ़ एक पूर्वावलोकन था। हम कल पूरा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।”

‘शराब परोसने और पीने की अनुमति नहीं दी’

इसके अलावा, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि इंदौर पुलिस स्थिति को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, “इंदौर पुलिस कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मुद्दे को पूरी गंभीरता से संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने इस क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से शराब परोसने और पीने की अनुमति नहीं दी है। हम सभी मामलों को ध्यान में रख रहे हैं।”

Related posts

BREAKING : छत्तीसगढ़ में आज से इतने दिनों तक रहेगी गर्मी छुट्टी, शिक्षकों को आना है या नहीं ? जानिए शिक्षा विभाग के आदेश में क्या है

bbc_live

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जिले के 362 गांवों में 2 लाख 71 हजार से अधिक लोग हुये संकल्प शिविरों में शामिल 1 लाख 68 हजार लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच

bbc_live

यूपी के 22 जिला जजों एवं दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का तबादला जाने किसे कहा मिली तैनाती

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!