नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अगले साल से कोई भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगी। यह बात बीते मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही। इसका फोकस सिर्फ़ उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षाओं पर रहेगा।
बता दें कि, परीक्षा सुधारों के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के आधार पर की गई है। इस समिति का गठन इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के प्रश्नपत्रों के कथित लीक होने और अन्य अनियमितताओं के कारण कई परीक्षाओं को रद्द किए जाने के बाद किया गया था।
2026-27 के शैक्षणिक सत्र से उपलब्ध होंगी नई किताबें
शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)-UG साल में एक बार ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2025 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का पुनर्गठन किया जाएगा। कम से कम दस नए पद सृजित किए जाएंगे और परीक्षा में कोई त्रुटि न हो, इसके लिए कई बदलाव लागू किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की है कि अगले साल से कुछ कक्षाओं के लिए एनसीईआरटी की किताबों की कीमतें कम कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि परिषद वर्तमान में सालाना पांच करोड़ किताबें छापती है और आने वाले साल में इस क्षमता को बढ़ाकर 15 करोड़ करने की दिशा में काम कर रही है। मंत्री ने यह भी बताया कि, कक्षा नौ से बारह के लिए अद्यतन पाठ्यक्रम के अनुरूप नई किताबें 2026-27 के शैक्षणिक सत्र से उपलब्ध होंगी।