रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कच्चापाल कैंप से तीन किमी दूर नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर आईईडी बम विस्फोट में सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए थे। जिन्हे अब रायपुर रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि, कल इसी इलाके में सुरक्षा बल के जवानों द्वारा निगरानी के लिए नया कैंप लगाया गया था। वही आज सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बल के दो जवान (जनक पटेल और घासीराम मांझी) घायल हो गए थे। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं अब जवानों की हालत को देखते हुए उन्हें राजधानी रेफर किया गया है। हालाकि, दोनों जवान अब खतरें से बाहर बताये जा रहे है। वहीं जवानों का इलाज जारी है।