BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

नक्सल विरोधी अभियान तेज : सुकमा-बीजापुर सीमा पर मेटागुड़ेम में CRPF का नया कैंप स्थापित

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले 48 दिनों में सुरक्षा बलों ने कुख्यात नक्सली हिड़मा के गढ़ में सेंध लगाते हुए दस नए कैंप स्थापित किए हैं। पिछले तीन दिनों में दो और कैंप खोले गए हैं। 29 दिसंबर को सुकमा जिले के मेटागुडेम में एक कैंप खोला गया, उसके बाद 31 दिसंबर को बीजापुर जिले के कोर्रा गुट्टा में एक और कैंप खोला गया। नतीजतन, पूरा इलाका किलेबंद क्षेत्र में तब्दील हो गया है। आईजी सुंदर राज पी ने संकेत दिया है कि इन नए स्थापित कैंपों से नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी आएगी।

साल 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का रखा है लक्ष्य

गृह मंत्री अमित शाह ने साल 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें सुरक्षा बलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती नक्सल कॉरिडोर को तोड़ना है। यह इलाका इसलिए क्योंकि यह हिड़मा समेत देश के कुछ बड़े नक्सल नेताओं का ठिकाना रहा है। तय रणनीति के मुताबिक, बीजापुर के तर्रेम, चिन्नागेलुर, गुंडेम और छुटावाही के कैंपों के बाद 13 नवंबर 2024 को कोंडापल्ली में कैंप खोलने के बाद जिदपल्ली-1, जिदपल्ली-2, वाटेवागु और अब कोरागुट्टा में अतिरिक्त कैंप स्थापित किए गए, जिससे पामेड़ तक जाने वाली 40 साल से बंद सड़क फिर से खुल गई। इसी तरह, सुकमा में सिलगेर और पूवर्ती के कैंपों के बाद 13 नवंबर को तुमालपाड़ा में कैंप खोलने के बाद रायगुडेम, गोलाकुंडा और गोमगुड़ा के बाद मेटागुडेम में पांच नए कैंप स्थापित किए गए, जिससे नक्सलियों को प्रभावी ढंग से खदेड़ दिया गया।

Related posts

भगवान शिव के सिर से हमेशा क्यों बहती हैं गंगा, कैसे भोलेनाथ ने दी शरण? जानिए इसकी कहानी

bbc_live

सूरजपुर : आदिवासी कन्या आश्रम की 9 वर्षीय छात्रा की मौत,देखभाल और सही उपचार के अभाव में गई जान

bbc_live

पुलिस पदकों का ऐलान : असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत को विशिष्ट सेवा के लिए मिलेगा राष्ट्रपति पदक

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!