April 29, 2025
दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

पूर्वांचल : इस जिले मे घूस लेते पकडे गये साथी को छुडाने के लिए कोतवाली गेट पर बवाल काट रहे सैकड़ों लेखपाल

एक तो चोरी उपर से सीनाजोरी यह कहावत चरितार्थ हो रही है गाजीपुर के कोतवाली थाने मे जहा घूस की रकम के साथ पकडे गये साथी को छुडाने के लिए सैकड़ों लेखपाल धरना प्रदर्शन नारेबाजी कर रहे है। चर्चा है कि विभागीय सिटी एसपी व नगर कोतवाल थाने मे ही मौजूद है सैकड़ों लेखपाल मुख्य गेट पर ही जमे है।

गाजीपुर जिले मे नाली व चकमार्ग की पैमाइश करने के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत लेते वक्त कासिमाबाद तहसील के एक लेखपाल को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया।

आरोपित को टीम के लोगों ने बल पूर्वक अपने वाहन में बैठाया और सीधे शहर कोतवाली ले आये। जहां एंटी करप्शन की ओर से कागजी कार्रवाई पूरी की गई। उधर लेखपाल को निर्दोष साबित करने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग कोतवाली में धमक पड़े। उनका कहना था कि लेखपाल ने कोई रिश्वत नहीं ली है। फर्जी तरीके से उसे फंसाया जा रहा है। शिकायतकर्ता चंद्रजीत यादव पुत्र विंध्याचल यादव निवासी पिपनार थाना मरदह के अनुसार उसके नाली और चकमार्ग की पैमाइश करने के नाम पर कासिमाबाद तहसील के लेखपाल श्याम सुंदर पुत्र अनिल कुमार निवासी बेलासी थाना करंडा द्वारा 5 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की गई है। चूंकि चंद्रजीत ने यह शिकायत एंटी करप्शन वाराणसी आफिस में की थी इसलिए वहां की टीम ने जांच पड़ताल करना शुरु कर दिया।

इस दौरान गुरुवार को टीम के लोगों ने ओम इंटरनेशन स्कूल के पास तिराहे के समीप से लेखपाल श्याम संदुर को रिश्वते के रुपये लेते वक्त रंगेहाथ दबोच लिया। पहले तो उक्त लेखपाल ने बलपूर्वक टीम के चुंगल से बचने का प्रयास किया, लेकिन अंतोगत्वा टीम के लोगों ने उसे पकड़कर अपने वाहन में बैठा दिया और सीधे शहर कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां लेखपाल के प़क्ष में दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गये। कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि लेखपाल श्यामसुन्दर को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। उसने न तो किसी से रिश्वत मांगी और न ही किसी ले रिश्वत ली है। सच्चाई जो भी, लेकिन टीम के लोगों ने कागजी कार्रवाई पूरी कर दी है।

कार्रवाई में ट्रैप टीम प्रभारी एसएचओ उमाशंकर यादव,राजेश यादव, मैनेजर सिंह समेत मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार राय, सुमित कुमार भारती, विनोद कुमार, आरक्षी अजीत सिंह, आशीष शुक्ला, अजय कुमार यादव, सूरज गुप्ता, वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही चालक अश्वनी पाण्डेय व विनय कुमार शामिल रहे। बताते चले कि इससे पूर्व भी एंटी करप्शन वाराणसी टीम के निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जिले के अलग-अलग तहसीलों से करीब तीन लेखपालों को घूस लेते हुए दबोचा है। एक बार फिर राजस्वकर्मी पर हुई कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है।

दूसरी तरफ साथी की गिरफ्तारी के बाद सैकडो की संख्या मे लेखपाल रात 8 बजे कोतवाली गेट को जाम कर धरना देने के साथ जिला प्रशासन से साथी को पकडने वाली टीम पर मुकदमा दर्ज कर घूसखोर साथी को छोडने की मांग पर अडे है।

 

Related posts

गर्म लोहे से दागा, प्राइवेट पार्ट में लगाई मिर्च, मदरसा शिक्षक ने छात्र के साथ की हैवानियत

bbc_live

एक नहीं बल्कि बेंगलुरू में मिले HMPV वायरस के दो मामले, बच्चे संक्रमित

bbc_live

5 घंटे में 200 मिमी बारिश से मुंबई जलमग्न, 4 लोगों की मौत

bbc_live

Aaj Ka Panchang: आज इस समय शुभ कार्य करने पर हाथ लगेगी सफलता, पंचांग से जानिए शुभ और अशुभ काल का समय

bbc_live

जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक प्रयास करें-राज्यपाल रमेन डेका

bbc_live

अंतिम दिन भी नहीं चल सकी संसद: हंगामे के चलते लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

bbc_live

सूरत बिल्डिंग हादसे में अब तक सात लोगों की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या ,राहत-बचाव कार्य जारी

bbc_live

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली

bbc_live

8 मार्च को ही क्यों मनाते हैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस? जानें इसके पीछे का इतिहास

bbc_live

CM Pema Khandu Plan For Arunachal : शपथ के बाद CM पेमा खांडू ने तय किया 100 दिन का प्लान

bbc_live

Leave a Comment