-0.1 C
New York
January 4, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

पूर्वांचल : इस जिले मे घूस लेते पकडे गये साथी को छुडाने के लिए कोतवाली गेट पर बवाल काट रहे सैकड़ों लेखपाल

एक तो चोरी उपर से सीनाजोरी यह कहावत चरितार्थ हो रही है गाजीपुर के कोतवाली थाने मे जहा घूस की रकम के साथ पकडे गये साथी को छुडाने के लिए सैकड़ों लेखपाल धरना प्रदर्शन नारेबाजी कर रहे है। चर्चा है कि विभागीय सिटी एसपी व नगर कोतवाल थाने मे ही मौजूद है सैकड़ों लेखपाल मुख्य गेट पर ही जमे है।

गाजीपुर जिले मे नाली व चकमार्ग की पैमाइश करने के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत लेते वक्त कासिमाबाद तहसील के एक लेखपाल को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया।

आरोपित को टीम के लोगों ने बल पूर्वक अपने वाहन में बैठाया और सीधे शहर कोतवाली ले आये। जहां एंटी करप्शन की ओर से कागजी कार्रवाई पूरी की गई। उधर लेखपाल को निर्दोष साबित करने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग कोतवाली में धमक पड़े। उनका कहना था कि लेखपाल ने कोई रिश्वत नहीं ली है। फर्जी तरीके से उसे फंसाया जा रहा है। शिकायतकर्ता चंद्रजीत यादव पुत्र विंध्याचल यादव निवासी पिपनार थाना मरदह के अनुसार उसके नाली और चकमार्ग की पैमाइश करने के नाम पर कासिमाबाद तहसील के लेखपाल श्याम सुंदर पुत्र अनिल कुमार निवासी बेलासी थाना करंडा द्वारा 5 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की गई है। चूंकि चंद्रजीत ने यह शिकायत एंटी करप्शन वाराणसी आफिस में की थी इसलिए वहां की टीम ने जांच पड़ताल करना शुरु कर दिया।

इस दौरान गुरुवार को टीम के लोगों ने ओम इंटरनेशन स्कूल के पास तिराहे के समीप से लेखपाल श्याम संदुर को रिश्वते के रुपये लेते वक्त रंगेहाथ दबोच लिया। पहले तो उक्त लेखपाल ने बलपूर्वक टीम के चुंगल से बचने का प्रयास किया, लेकिन अंतोगत्वा टीम के लोगों ने उसे पकड़कर अपने वाहन में बैठा दिया और सीधे शहर कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां लेखपाल के प़क्ष में दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गये। कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि लेखपाल श्यामसुन्दर को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। उसने न तो किसी से रिश्वत मांगी और न ही किसी ले रिश्वत ली है। सच्चाई जो भी, लेकिन टीम के लोगों ने कागजी कार्रवाई पूरी कर दी है।

कार्रवाई में ट्रैप टीम प्रभारी एसएचओ उमाशंकर यादव,राजेश यादव, मैनेजर सिंह समेत मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार राय, सुमित कुमार भारती, विनोद कुमार, आरक्षी अजीत सिंह, आशीष शुक्ला, अजय कुमार यादव, सूरज गुप्ता, वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही चालक अश्वनी पाण्डेय व विनय कुमार शामिल रहे। बताते चले कि इससे पूर्व भी एंटी करप्शन वाराणसी टीम के निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जिले के अलग-अलग तहसीलों से करीब तीन लेखपालों को घूस लेते हुए दबोचा है। एक बार फिर राजस्वकर्मी पर हुई कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है।

दूसरी तरफ साथी की गिरफ्तारी के बाद सैकडो की संख्या मे लेखपाल रात 8 बजे कोतवाली गेट को जाम कर धरना देने के साथ जिला प्रशासन से साथी को पकडने वाली टीम पर मुकदमा दर्ज कर घूसखोर साथी को छोडने की मांग पर अडे है।

 

Related posts

क्या विराट कोहली करेंगे फिल्मों में डेब्यू, बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर का ने किया बड़ा खुलासा

bbc_live

3 बच्चों की मां को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया, मणिपुर में मचा तांडव!

bbc_live

CG News : राजधानी में गणेश पंडाल में रखी प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!