5.6 C
New York
February 26, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

उत्तर भारत में फिर लौटी सर्दी, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी, दिल्ली-UP में बूंदाबांदी के आसार

Weather Update Today: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार को भारी बर्फबारी और वर्षा दर्ज की गई. इससे ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ गया है. जनवरी और फरवरी में अपेक्षाकृत कम बर्फबारी के बाद इस बदलाव से राहत तो मिली है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन और हिमस्खलन की आशंका भी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक इन राज्यों में हिमपात और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

आपको बता दें कि कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में मंगलवार को अच्छी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जम्मू में भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे दिन का तापमान कई डिग्री गिर गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की बर्फबारी और बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.

हिमाचल प्रदेश में बढ़ी ठंड, भारी बर्फबारी की चेतावनी

वहीं हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा दर्रों में आधा फीट तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई. शिमला और कांगड़ा समेत कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. इससे प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है और अधिकतम तापमान में 11 डिग्री तक की गिरावट आई है. मौसम विभाग ने 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे यातायात और अन्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.

उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट, केदारनाथ-बदरीनाथ में हिमपात

इसके अलावा, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ. वहीं, देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप भी देखने को मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि हो सकती है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

वहीं दिल्ली में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है. कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. मंगलवार सुबह राजधानी का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिन में हल्के बादल और ठंडी हवाएं चलेंगी. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ने के आसार हैं और आने वाले दिनों में पारा और नीचे गिर सकता है.

अन्य राज्यों में भी बदला मौसम

बताते चले कि मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है.

हालांकि, उत्तर भारत के कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई है. हिमालयी राज्यों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि खराब मौसम से यातायात बाधित हो सकता है. वहीं, दिल्ली और यूपी में हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी ठंड का अहसास बनाए रखेगी.

Related posts

सप्ताह के 7 दिन के लिए जानें शिव पुराण के खास उपाय, पाएंगे धन दौलत और समृद्धि

bbc_live

UP में बड़ा फेरबदल, 31 IAS और 14 जिलों के DM का तबादला

bbc_live

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!