BBC LIVE
BBC LIVEtop newsधर्मराष्ट्रीय

आज का पंचांग : जानें आज के शुभ योग, मुहूर्त, और अशुभ समय!

आज का पंचांग, 8 मार्च 2025: आज रवि योग में शनिवार व्रत है. यह योग पूरे दिन रहेगा. आज फाल्गुन शुक्ल नवमी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, आयुष्मान् योग, कौलव करण, पूर्व का दिशाशूल और मिथुन राशि का चंद्रमा है. शनिवार को कर्मफलदाता शनि देव की पूजा करते हैं. सुबह में स्नान के बाद शनिवार व्रत और शनि देव की पूजा का संकल्प करें. उसके बाद शनि देव के मंदिर में जाकर विधिपूर्वक पूजन करें. शनि महाराज को नीले फूल, शमी के पत्ते, सरसों का तेल, धूप, दीप आदि अर्पित करें. उसके बाद शनि चालीसा, शनि स्तोत्र का पाठ करें. उसके बाद शनिवार की व्रत कथा पढ़ें. साढ़ेसाती या ढैय्या की दशा चल रही है तो आप छाया दान करें. इसके लिए एक कटोरे में सरसों या तिल के तेल को भर लें, उसमें अपनी छाया देखें. उसके बाद उस तेल को बर्तन सहित किसी गरीब या जरूरतमंद को दान करें. इस उपाय से साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव में कमी आती है.

शनिवार की व्रत कथा सुनने से व्रत का पूरा फल प्राप्त होता है और महत्व पता चलता है. पूजा के बाद शनि देव की आरती करें. शनि देव की आंखों को न देखें. कहा जाता है कि शनि देव की दृष्टि वक्र है, जिस पर पड़ती है, उसका बुरा समय शुरू हो जाता है. शनि देव की कृपा से व्यक्ति के दुख दूर होते हैं. जिन लोगों में झूठ, चोरी, लालच, सट्टा, जुआ, तामसिक वस्तुओं के सेवन जैसी आदतें होती हैं, उन पर शनि का शिकंजा कसता जाता है. कुंडली के शनि दोष को मिटाने के लिए आज के दिन कंबल, काला छाता, जूते, चप्पल, लोहा, स्टील के बर्तन, सरसों के तेल, शनि चालीसा आदि का दान करना चाहिए. आज के पंचांग से जानते हैं रवि योग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि.

आज का पंचांग, 8 मार्च 2025
आज की तिथि- नवमी – 08:16 ए एम तक, उसके बाद दशमी
आज का नक्षत्र- आर्द्रा – 11:28 पी एम तक, फिर पुनर्वसु
आज का करण- कौलव – 08:16 ए एम तक, तैतिल – 07:56 पी एम तक, उसके बाद गर
आज का योग- आयुष्मान् – 04:24 पी एम तक, फिर सौभाग्य
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- मि​थुन

Related posts

Aaj Ka Rashifal: मेष की होगी बंपर कमाई, कन्या को मिलेगा परिवार का साथ; जानें सभी राशियों का दिन

bbc_live

CG News: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 429 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार

bbc_live

पीएम मोदी कल झाबुआ का करेंगे दौरा, टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय समेत 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!