-0.6 C
New York
February 10, 2025
BBC LIVE
राज्य

आज 34 वॉ यातायात सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन कार्यकम

पवन साहू

यातायात सुरक्षा सप्ताह में यातायात जागरूकता के संबंध में अच्छे कार्य करने वाले एनसीसी.कैडेट, समाज सेवी, अधिकारी कर्मचारियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह के पूरे माह में यातायात एवं थाना क्षेत्रों में किया गया यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
34 वॉ यातायात सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन कार्यकम सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का
आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षकनिर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व
में सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक मनाया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ गन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन को सार्थक करने के लिए यातायात सड़क सुरक्षा माह कार्यकम का आयोजन किया गया।
विगत 01 माह से लगातार हेलमेट जागरूकता रैली, जन जागरूकता रैली,स्कूल/कलेजों/शिक्षण संस्थाओं/व्यवसायिक संस्था में यातायात
शिक्षा कार्यशाला का आयोजन, समाजसेवी संस्था, एनसीसी, स्काउट गाईड के माध्यम से वाहन चालकों को चौक-चौराहों में समझाईश, हेलमेट सीटबेल्ट पहनने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमो के प्रति आमजनो को जागरूक किया गया, वाहन चालकों का स्वास्थ्य एंव नेत्र प्रशिक्षण का शिविर आयोजन किया गया, यातायात स्थ के माध्यम से हाट बाजार पर्यटन स्थल, ग्रामों में भ्रमण कर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, दुर्घटना से बचाव हेतु सायकल, दोपहिया, चारपहिया वाहनो में रेडियम रेफलेक्टर टेप लगाया गया, व्यवसायिक वाहन चालको का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, चौक-चौराहो, मुख्य मार्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीकिया गया।
स्कूली बच्चो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने स्लोगन, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजित किया गया, नगर निगम के सहयोग से आवारा मवेशियों की धरपकड़ की कार्यवाही की गई, अधिक से अधिक आमजन को जागरूक करने के लिए आटो ई रिक्शा में बैनर पोस्टर लगाकर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया गया, परिवहन विभाग के सहयोग से लर्निंग लायसेंस बनाने का कैम्प, स्कूल बसों की चेकिंग की कार्यवाही किया गया, वाहन चालकों की सुविधा हेतु ट्राफिक कार्ड का बनवाया गया, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े विद्यार्थी एवं युवा मण्डल के सदस्यों को यातायात का प्रशिक्षण देकर यातायात मित्र बनाया गया, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको की चेकिंग की गई।
यातायात पुलिस सामाजिक संस्थाओं, स्कूली छात्र-छात्राओ, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाईड, परिवहन, नगर निगम के सहयोग से कार्यकम आयोजित कर 26381 आमजन,छात्र-छात्राएँ, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने में यातायात पुलिस के अलावा परिवहन विभाग, रेडक्रास सोसायटी, रक्तदान सेवा समिति, जेसीआई क्लब, लायनेस क्लब, नेहरू युवा केन्द्र धमतरी, एमआर कम्प्यूटर, ओम लक्ष्मी
कम्प्यूटर, स्कूल कालेज के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी, स्काउड गाईड, नगर निगम विभाग, स्वास्थ्य विभाग,
हाईवे पेट्रोलिंग 1.2.3 का सहयोग रहा, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
34 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में सुश्री नम्रता गांधी कलेक्टर जिला धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय पुलिस अधीक्षक धमतरी ऋषिकेश तिवारी डिप्टी कलेक्टर धमतरी मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विनय कुमार पोयाम आयुक्त नगर निगम धमतरी, विभोर अग्रवाल पुलिस अनुविभागीय राजस्व धमतरी, सुश्री नेहा पवार उप पुलिस अधीक्षक मुख्या० रागिनी तिवारी उप पुलिस अधीक्षक अजाक, सुश्री पिंकेश्वरी पिदे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अब्दूल मुजाहिद् जिला परिवहन अधिकारी धमतरी दीपक शर्मा रक्षित निरीक्षक धमतरी, ब्रिजेश तिवारी निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली, राजेश मरई निरीक्षक थाना प्रभारी अर्जुनी सन्नी दुबे निरीक्षक थाना प्रभारी रूद्री, समाज सेवी संस्था रक्तदान सेवा समिति अध्यक्ष शिवा प्रधान, फिजिकल फीडम सेंटर से लोकेश साहू, एमआर कम्प्यूटर्स से सेवक साहू लायनेस क्लब से जानकी गुप्ता, जेसीआई क्लब के अध्यक्ष अमित वाधवानी, नेहरू युवा केन्द्र से भूपेन्द्र मानिकपुरी,ओम लक्ष्मी कम्प्यूटर्स से वेद प्रकाश साहू स्वास्थय विभाग से डॉ० पी०एन० साहू गुरुचरण साहू, अतिक्रमण दस्ता, काउ कैचर टीम पी०सी० सार्वा डिप्टी कमिश्नर दीपक पांडे, मोह० शेरखान, कामता नागेन्द्र, चैतन्य सिंह चंदेल इमरान रजक, विनोद जाधव, संदीप सोनकर, धजेन्द्र पटेल, मंच संचालक सुरेश कुमार साहू व्याख्याता शंकर दाह, मेनोनाईट इंग्लिश स्कूल, कीर्ति फाईन आर्ट्स, एनसीसी, स्काउट गाईड के छात्र-छात्राएँ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रिक मीडियाकर्मी एवं यातायात स्टाप उपस्थित रहे।

Related posts

Chhattisgarh : कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : यहां पढ़िए आज का दैनिक राशिफल…इन राशि वालों के लिए सौभाग्य से भरा रहेगा गुरुवार का दिन

bbc_live

आजादी के 75 वर्षो बाद ग्राम छिन्दौला पहुंची बिजली की रौशनी, आदिवासी कमार जनजाति के लोग खुशी में झुम उठे, CM के प्रति जताया आभार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!