राजनांदगांव। राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय को पाकिस्तान के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। सांसद ने इसकी शिकायत कवर्धा एसपी से की है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि, अपनी शिकायत में सांसद ने बताया है की कि गुरुवार की सुबह उनकी पत्नी के फोन पर कॉल आया था। कॉल सांसद के बेटे ने रिसीव किया जिसमें सांसद संतोष पांडे को जान से मारने की धमकी दी गई।
सांसद ने इसकी जानकारी एसपी को दी, तो पता चला कि नंबर पाकिस्तान का है। इसके बाद पुलिस के आला अफसर प्रकरण की जांच कर रहे हैं।