23.4 C
New York
October 5, 2024
BBC LIVE
राज्य

अगले 48 घंटे तक कहर मचाएगी धुआंधार बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हो रही छुटपुट वर्षा का दौरा अब खत्म हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा कम हो गई है, जिसकी वजह से गुरुवार को प्रदेश में मौसम मुयत: शुष्क रहा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। तथा अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोप फिर सक्रिय होने की संभावना है, जिससे प्रदेश में 2 मार्च से फिर वर्षा का दौर प्रारंभ हो सकता है।मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार, सिस्टम के प्रभाव से छाने वाले बादल की वजह से दिन का तापमान सामान्य से कम हो गया था और रात का पारा चढ़ा हुआ था। अब आसमान साफ हो चुका है, जिसकी वजह से रात का पारा घटने और दिन का तापमान वृद्धि की ओर अग्रसर होगा।

बुधवार को शहर के ऊपर से बादल छंटने की वजह से दिन में गर्माहट महसूस हुई और इस तरह का असर अगले दो दिन रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम में पुनः बदलाव होने के संकेत नजर आ रहे हैं। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के शक्तिशाली होने का अनुमान है. एक बार फिर बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी के आने की संभावना है। इससे बादल छाने और कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और गाज गिरने की स्थिति बनने के आसार हैं।

Related posts

नई दिल्ली : पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव की सोनिया-राहुल से मुलाकात, लोकसभा चुनाव में खराब रिजल्ट से हाईकमान चिंतित

bbc_live

ई-वे बिल में छूट की समाप्ति व्यापारियों पर अत्याचार : कांग्रेस

bbc_live

मचा हड़कंप : पोटाकेबिन छात्रावास की छात्रा हुई गर्भवती…जानिए क्या है पूरा मामला

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!