रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले साल 2025 में अपने 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे, जहां वे शताब्दी समारोह की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर में रहेंगे।
पांच परिवर्तन पर है RSS का मुख्य फोकस
बता दें कि, इस दौरान वे विभिन्न सत्रों में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे। शताब्दी वर्ष में आरएसएस का मुख्य फोकस पांच परिवर्तन पर है। छत्तीसगढ़ में आरएसएस पदाधिकारी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक मुद्दों और शताब्दी वर्ष में चलने वाले कार्यक्रमों पर रचनात्मक चर्चा करेंगे। मुख्य संगठक की बैठकों में कार्य विस्तार के साथ कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों के गुणात्मक विकास पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।