रायपुर: महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता लंबे समय से राज्य सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि अधिकतर महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर पा रही हैं। वहीं, बकावंड विकासखंड के ग्राम पंचायत टलनार में कांग्रेस नेता जानकी राम भारती पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार की महिलाओं और युवतियों को इस योजना का फर्जी लाभ दिलवाया है।
स्थानीय उप सरपंच तेनसिंह सेठिया, गंगाराम कश्यप, लंबूधर पटेल और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि कांग्रेस नेता जानकी राम भारती ने महतारी वंदन योजना के तहत अपनी एक कुंआरी लड़की को विवाहित बताकर योजना का लाभ दिलवाया। इसके अलावा, उनके परिवार की तीन महिलाएं योजना का लाभ उठा रही हैं, जिनमें बुधमनी, पार्वती और कलावती शामिल हैं। यह महिलाएं जानकी राम भारती के परिवार की सदस्य हैं, और उनके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर योजना का लाभ लिया जा रहा है।
ग्रामवासियों का आरोप है कि इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए कांग्रेस नेता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धोखे में रखकर योजना के फार्म भरवाए। ग्रामीणों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बकावंड एसडीएम से इसकी जांच कराने की मांग की है।
उप सरपंच तेनसिंह सेठिया ने कहा, “यह फर्जीवाड़ा राज्य सरकार की योजनाओं का गलत लाभ उठाने का मामला है। हम एसडीएम से जांच की मांग करते हैं ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।”
जहां एक तरफ कभी फिल्मी अभिनेत्री के नाम पर तो कभी अविवाहित महिलाओं के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जो इसके असली हकदार महिलाएं हैं वह इससे वंचित है। बकावंड की रहने वाली एक महिला ने बताया कि, उन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसकी शिकायत लेकर वह मंत्री से भी मिली, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि गांव में सड़क नहीं है, आने-जाने में करीब ₹100 खर्च हो जाते हैं। गांव में कई घर ऐसे हैं जिनके लिए दो वक्त का खाना भी मुश्किल होता है। ऐसे में महतारी वंदन योजना का हजार रुपए उनके लिए पड़ी सहायता साबित हो सकता है, लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। महिला ने बताया कि अगली बार वह मतदान करने ही नहीं जाएगी, क्योंकि लोग उन्हें ठग लेते हैं।