राज्य

महतारी वंदन योजना पर एक और फर्जीवाड़ा, कांग्रेस नेता की तीन अविवाहित महिला रिश्तेदार ले रही इसका लाभ

रायपुर: महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता लंबे समय से राज्य सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि अधिकतर महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर पा रही हैं। वहीं, बकावंड विकासखंड के ग्राम पंचायत टलनार में कांग्रेस नेता जानकी राम भारती पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार की महिलाओं और युवतियों को इस योजना का फर्जी लाभ दिलवाया है।

स्थानीय उप सरपंच तेनसिंह सेठिया, गंगाराम कश्यप, लंबूधर पटेल और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि कांग्रेस नेता जानकी राम भारती ने महतारी वंदन योजना के तहत अपनी एक कुंआरी लड़की को विवाहित बताकर योजना का लाभ दिलवाया। इसके अलावा, उनके परिवार की तीन महिलाएं योजना का लाभ उठा रही हैं, जिनमें बुधमनी, पार्वती और कलावती शामिल हैं। यह महिलाएं जानकी राम भारती के परिवार की सदस्य हैं, और उनके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर योजना का लाभ लिया जा रहा है।

ग्रामवासियों का आरोप है कि इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए कांग्रेस नेता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धोखे में रखकर योजना के फार्म भरवाए। ग्रामीणों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बकावंड एसडीएम से इसकी जांच कराने की मांग की है।

उप सरपंच तेनसिंह सेठिया ने कहा, “यह फर्जीवाड़ा राज्य सरकार की योजनाओं का गलत लाभ उठाने का मामला है। हम एसडीएम से जांच की मांग करते हैं ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।”

जहां एक तरफ कभी फिल्मी अभिनेत्री के नाम पर तो कभी अविवाहित महिलाओं के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जो इसके असली हकदार महिलाएं हैं वह इससे वंचित है। बकावंड की रहने वाली एक महिला ने बताया कि, उन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसकी शिकायत लेकर वह मंत्री से भी मिली, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि गांव में सड़क नहीं है, आने-जाने में करीब ₹100 खर्च हो जाते हैं। गांव में कई घर ऐसे हैं जिनके लिए दो वक्त का खाना भी मुश्किल होता है। ऐसे में महतारी वंदन योजना का हजार रुपए उनके लिए पड़ी सहायता साबित हो सकता है, लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। महिला ने बताया कि अगली बार वह मतदान करने ही नहीं जाएगी, क्योंकि लोग उन्हें ठग लेते हैं।

Related posts

राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर, छत्तीसगढ़ 55.2 अंकों के साथ इस बार ‘एचीवर’ की श्रेणी में

bbc_live

तस्करों ने काट डाले डेढ करोड़ के चंदन के पेड़ : एक पेड़ की कीमत 5 से 6 लाख रूपए, विधानसभा भवन के करीब वन क्षेत्र में 25 से 30 पेड़ गायब, जांच जारी

bbc_live

जब तक जिंदा हूं रायपुर दक्षिण से कोई अलग नही कर सकता: बृजमोहन अग्रवाल

bbc_live

छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार वापस छोड़े गए जप्त किए गए वन्यजीव, चार मॉनिटर लिजार्ड को किया गया आजाद

bbc_live

मोदी सरकार का बड़ा फैसला: जातिगत जनगणना का ऐलान, CM साय ने की तारीफ

bbc_live

Kolkata Rape and Murder : आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल समेत सात का पॉलीग्राफ टेस्ट, खुलेंगी मामले से जुड़ी अहम परतें?

bbc_live

मौसम विभाग ने रायपुर,दुर्ग और बिलासपुर में दी भारी बारिश की चेतावनी,बारिश की वजह से बस्तर में स्कूलों की छुट्टी

bbc_live

CG : 5वीं की छात्राओं से शिक्षकों ने की छेड़छाड़, DEO ने किया निलंबित

bbc_live

Kolkata Murder Rape Case : RG Kar मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर गिरी गाज, IMA ने रद्द की सदस्यता

bbc_live

राजस्व मंत्री वर्मा आज धमतरी में लेंगे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

bbc_live