सक्ती: करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में विकास खंड स्त्रोत समन्वयक सविता त्रिवेदी को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर सक्ती द्वारा किए गए आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर की गई है। कलेक्टर सक्ती ने त्रिवेदी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की सिफारिश की थी, जिसे अब लागू किया गया है।
बता दें कि सविता त्रिवेदी प्रधान पाठक हैं और विकास खंड मालखरौदा में स्त्रोत समन्वयक के रूप में कार्यरत थीं, उनपर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप था। कलेक्टर सक्ती द्वारा भेजी गई सिफारिश के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।