0.7 C
New York
January 7, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी गोलीबारी, हमले में चार लोग घायल

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोग घायल हो गए.  घटना के तुरंत बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस बल मामले की जांच कर रही है. रात करीब 9 बजे हुई इस घटना में तीन पुरुष और एक महिला घायल हो गए. WUSA9 की रिपोर्ट के अनुसार, MPD ने बताया कि हमले के बाद सभी पीड़ित “होश में थे और सांस ले रहे थे.

घायलों में से दो को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो को कथित तौर पर स्वतंत्र रूप से चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की हालत उनके आगमन के समय स्थिर थी. गोलीबारी की घटना हैरी थॉमस वे नॉर्थईस्ट के 1500 ब्लॉक में हुई, जो नोमा-गैलाउडेट यू न्यूयॉर्क एवेन्यू मेट्रो स्टेशन से सिर्फ 500 फीट की दूरी पर स्थित है.

संदिग्धों के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

WUSA9 की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अभी तक पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की है, तथा संदिग्धों या उद्देश्यों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. यह घटना बुधवार रात न्यूयॉर्क शहर के एक नाइट क्लब के बाहर हुई गोलीबारी में 11 लोगों के घायल होने के कुछ दिनों बाद हुई है. इस क्लब में एक किशोर की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसकी शहर में पहले ही हत्या कर दी गई थी

अमेरिका में लगातार हमले

शनिवार के दिन अमेरिका के न्यूयॉर्क के क्वींस में स्थित अमेज़ुरा नाइटक्लब में गोलीबारी हुई. इस मास शूटिंग में 11 लोग बुरी तरह घायल हुए. जिस समय ये हमला हुई उस समय नाइटक्लब में काफी लोग मौजूद थे. इससे पहले बुधवार को न्यू ऑर्लीन्स के बॉर्बन स्ट्रीट पर एक पिकअप ट्रक के भीड़ में घुस जाने से कम से कम 15 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए.

Related posts

CBI Raid: आरजी कर में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई की छापेमारी; संदीप घोष और देबाशीष सोम के आवास पर दबिश

bbc_live

प्रशांत किशोर के आंदोलन में लग्जरी वैनिटी वैन? हाईटेक सुविधाओं से लैस

bbc_live

छत्तीसगढ़ में सियार का आतंक जारी: खुड़िया के बाद अब इस इलाके में 15 लोगों को किया घायल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!