16.2 C
New York
March 18, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

स्वागत है सुनीता: नौ महीने बाद कल तड़के धरती पर लौटेंगे दोनों अंतरिक्ष यात्री, फ्लोरिडा तट पर तैयारी शुरू

इंटरनेशनल न्यूज़। नौ माह से भी अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 3:27 बजे धरती पर लौटेंगे। सोमवार की रात 10:45 बजे से उनके लौटने की तैयारी शुरू होगी।
नासा और स्पेसएक्स ने आईएसएस से एजेंसी के क्रू-9 मिशन की वापसी के लिए फ्लोरिडा के तट पर मौसम और स्पलैशडाउन स्थितियों का आकलन करने के लिए मुलाकात भी की। ड्रैगन क्राफ्ट पहले ही 4 अंतरिक्ष यात्रियों को छोड़कर सुनीता और बुच को लेने आईएसएस पर पहुंच चुका है।

इस बीच, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने उनके स्थान पर पहुंचे चारों नए अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन से संबंधित जानकारियां साझा कीं और कई प्रमुख बातें सिखाईं। दोनों यात्री नौ माह पूर्व एक सप्ताह के लिए आईएसएस गए थे लेकिन उनका स्टारलाइनर यान खराब हो गया था। अब उनके साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल में वापस आएंगे।

लाइव देख सकेंगे सुनीता की वापसी
नासा ने कहा कि वह आईएसएस से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा। यह प्रसारण भारत में 18 मार्च सुबह 8:30 बजे से होगा। ड्रैगन अंतरिक्ष यान के हैच बंद होने के बाद यान के उतरने तक इसकी स्ट्रीमिंग जारी रहेगी।

Related posts

बहन को तीजा लेने गया युवक हुआ हादसे का शिकार,अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगों की मौत

bbc_live

रामानुजगंज के दो गांवों में हाथियों के दलों ने मचाया उत्पात , ग्रामीण को कुचलकर मार डाला,फसलों को किया बर्बाद

bbc_live

ये है स्‍कीम : हर महीने छोटी सी रकम करें जमा, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 5000 रुपये पेंशन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!