10.8 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राजनीतिराष्ट्रीय

आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले गैर कांग्रेसी नेता

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह इतिहास रच देंगे। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेने वाले वह दूसरे पीएम बन जाएंगे। वहीं वह ऐसा करने वाले पहले गैर- कांग्रेसी नेता होंगे। वह आज शाम 7.15 मिनट पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे। सात राष्ट्रों के शासनाध्यक्ष, कई देशों के राजदूत-उच्चायुक्त, देश के विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियां सहित करीब आठ हजार लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे।

आज शपथग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी सुबह सात बजे राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को नमन किया। इसके बाद, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक सदैव अटल व राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल और सर्बानंद सोनोवाल को भी मंत्री पद के प्रबल दावेदारों में माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के राममोहन नायडू, जदयू के ललन सिंह, संजय झा व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान उन सहयोगियों में शामिल हैं, जो नई सरकार का हिस्सा हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, तेदेपा के तीन, जदयू के दो व अन्य सहयोगी दलों के एक-एक मंत्री शपथ ले सकते हैं।

Related posts

Gold Silver Price: दिवाली से पहले सोने के भाव ने कर दिया खुश, चांदी भी हो गई सस्ती!

bbc_live

इस शानदार होटल में कल शादी करेंगे रकुल प्रीत और जैकी भगनानी, जानिए कितना है एक रात का खर्च

bbc_live

Aaj ka Panchang 17 September 2024: अनंत चतुर्दशी व्रत आज, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!