22.3 C
New York
October 5, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़

Rajnandgaon : जिला राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के घर पर ईडी का छापा

राजनांदगांव।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि में घोटाले को लेकर शहर के अनुपम नगर स्थित जिला राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष टिल्लू अग्रवाल के घर पर छापा मारा है। उनकी मिल छुरिया में है। लगभग छह अधिकारियों का दल मिलर के घर पर सुबह छह बजे से जांच में जुटी है। एक सप्ताह के भीतर ईडी की यह दूसरी रेड है।

बताया जा रहा है कि वर्ष 2021-22 में कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि के एवज में मिलर्स से प्रति क्विंटल 20 रुपये की जो वसूली की गई थी, उसमें टिल्लू भी शामिल था। वहीं से एकत्र राशि नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी तक पहुंचाई गई थी। इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी नाम है।

इसकी जांच ईडी के साथ ही एसीबी भी कर रही है। इसके पहले जिला राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के डोंगरगढ़ स्थित निवास पर ईडी ने आठ व नौ जून को दबिश देकर दस्तावेजों की जांच की थी। वहां से दस्तावेजों की दो पाटली जब्त कर रायपुर ले जाया गया था। हालांकि जांच में क्या मिला, इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं मिली है।

Related posts

छात्र को थप्पड़ मारने वाले लाइब्रेरियन पर हुई बड़ी कार्रवाई ,किया गया निलंबित

bbc_live

DGP और CRPF अधिकारियों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कल नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में हुए थे शहीद

bbc_live

नए आपराधिक कानून के ;लागू होते ही छत्तीसगढ़ में पहली एफआईआर दर्ज,

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!