3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्य

गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,1 लाख 30 हजार की कीमत का 30 नग हीरा बरामद

० हीरा को खपाने के फिराक में घूम रहे थे आरोपी, थाना छुरा एवं साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब तस्करी अवैध गांजा तस्करी पर नकेल कसने हेतु निर्देश दिए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, एसडीओपी गरियाबंद सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरा द्वारा अपने थाना क्षेत्र में असूचना तंत्र को सक्रिय किया था।

जो आज दिनांक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि तीन संदिग्ध व्यक्ति दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में अपने पास बहुमूल्य हीरा रखकर ग्राम पटपरपाली से चरौदा की ओर निकले है। हीरा की अवैध रूप से परिवहन की सूचना तस्दीक पर समक्ष गवाहन एवं हमराज स्टाफ के घटना स्थल रवाना हुआ। जो ग्राम कंदागड़ी मोड़ पहुंच कर नाकाबंदी किया गया, कुछ देर के बाद मोटर साइकिल टीवीएस एवं मोटर साइकिल डीलक्स दो अलग अलग मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति आ रहे थे, जिसे पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ करते हुए तीनों संदेही आरोपी का तलाशी लेने पर संदेही चंद्रशेखर ठाकुर के कब्जे से 30 नग छोटे-बड़े चमकीले बहुमूल्य खनिज पदार्थ हीरा मिला। जिसे समक्ष गवाहन की उपस्थित में कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 21(4) माइनिंग एक्ट का पाए जाने से थाना छुरा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, जयप्रकाश मिश्रा,गिरधारी लाल ध्रुव, कृष्ण यादव, लैनदास रत्नाकर, अखिलेश वैष्णव राजकुमार मरकाम के साथ साइबर टीम से ASI मनीष वर्मा, अंगद राव,सतीश गिरी, देवेंद्र सोनवानी, गंगाधर सिन्हा, कृतेश प्रजापति का भूमिका सराहनी रहा।

नाम आरोपी –
(1) चंद्रशेखर ठाकुर पिता स्वर्गीय दिकसन ठाकुर उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मोंगरा थाना छुरा, जिला गरियाबंद

(02) आनंद मरकाम पिता स्वर्गीय दलसाय मरकाम उम्र 35 वर्ष निवासी बड़े घोटपानी थाना छुरा जिला गरियाबंद।

(03) सदाराम ओटी पिता स्वर्गीय नकुल राम ओटी उम्र 43 वर्ष निवासी घोटपानी थाना छुआ जिला गरियाबंद

जप्त सामाग्री

01) 30 नग हीरा किमती 1,30,000 रु.

02) दो मोटर सायकल एक टीवीएस क्रंमाक सी0जी0 04 पी.के. 1082
मोटर सायकल डिलक्स क्रंमाक सी0जी0 23 एम 4515

03) कुल जुमला – 2,25,000 रूपए

Related posts

Raipur Lok Sabha Election Result: बृजमोहन अग्रवाल 6 हजार वोटों से आगे

bbc_live

दूसरे चरण में प्रदेश के तीन सीटों पर 26 को होगा मतदान, जानें कहां कितने से कितने बजे तक होगी वोटिंग

bbc_live

बलरामपुर में हाथी का कहर, मवेशियों के बाड़े में घुसकर तीन भैंसों की ली जान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!