9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

लापरवाह नौकरशाहों पर साय सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन : आधा दर्जन कार्यपालन अभियंता सस्पेंड, 4 को कारण बताओं नोटिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने  काम में लापरवाही दिखाने वाले PHE के छह कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित कर दिया। वहीं चार कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने छह कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। साथ ही चार जिलों के कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

डिप्टी सीएम अरुण साव में भी लिया एक्शन

इसके आलावा उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंत्रालय से आज छह कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित करने के साथ साथ चार कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

किन पर गिरी गाज

बता दें कि, जगदीश कुमार कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जगदलपुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। उनके खिलाफ निलंबन आदेश में आचरण में गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता की बात कही गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल कोंडागांव नियत किया गया है।

यूके राठिया कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बिलासपुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के चलते यूके राठिया के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल रायपुर नियत किया गया है।

चंद्रबदन सिंह कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बैकुंठपुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण चंद्रबदन सिंह के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य सरगुजा मंडल नियत किया गया है।

इसके अलावा आरके धनंजय कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बेमेतरा द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटि पूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण आरके धनंजय के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल दुर्ग नियत किया गया है।

एसपी मंडावी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड अंबिकापुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण एसपी मंडावी के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल बिलासपुर नियत किया गया है।

जेएल महला कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सुकमा द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटि पूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण जेएल महला के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल जगदलपुर नियत किया गया है।

इन्हें जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

इसके अलावा कमल कंवर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सारंगढ़ बिलाईगढ़, सुक्रांत साहू कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बालोद, एसएस पैकरा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड एमसीबी, कमल कंवर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सारंगढ़ – बिलाईगढ़ को जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही करते हुए त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर नोटिस जारी किया गया है। 15 दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। समय सीमा पर जवाब नहीं आने पर एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

Related posts

मुसीबत में कथावाचक प्रदीप मिश्रा, ब्रज के संत-सेवायतों का अल्टीमेटम, माफी मांगो वरना ब्रज में घुसने नहीं देंगे

bbc_live

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने बनाई गई कमेटी, सीएम साय बनाए गए अध्यक्ष

bbc_live

बलौदा बाजार की घटना को सचिन पायलट ने बताया भाजपा सरकार की विफलता, कांग्रेस के विधायक की गिरफ्तारी, एक राजनीतिक षड्यंत्र

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!