छत्तीसगढ़राज्य

लगातार ट्रेनों को रद्द किया जाना जनता पर अत्याचार : दीपक बैज

 रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया जाना जनता के ऊपर अत्याचार है। त्योहारों के समय ट्रेनों को रद्द किये जाने का कांग्रेस विरोध करती है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को पिछले चार सालों से अचानक रद्द करने का सिलसिला चल पड़ा है। वर्तमान में भी 72 से अधिक ट्रेनों को राजनांदगांव कलमना रेलखंड के बीच तीसरी लाईन जोड़ने के नाम पर रद्द कर दिया गया है। रेलवे का यह कदम बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे समय में जब देश का प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन है, छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार हरेली है। इस समय इतनी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाना रेल यात्रियों के ऊपर अत्याचार है। रेलवे को यदि मेंटेनेंस करना था तो इसके लिये काम की समय सारणी का ऐसा प्रबंध किया जाना चाहिये जिससे यात्री सुविधायें बाधित न हो।

दीपक बैज ने कहा कि पिछले चार वर्षो से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यात्री ट्रेनों की बिना कारण बताये रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ो यात्री ट्रेनों को अनेको बार महीनो तक के लिए रद्द किया गया है। महीनो पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेलवे की इस मनमानी से परेशान होते है। त्योहारों, छुट्टियों, शादी ब्याह के सीजनों मे रेल्वे बिना बताए, बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती है। रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किये जाने का कारण मेंटेनेंस बताया जाता है। जबकि उन्ही ट्रेको पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की मालवाहक ट्रेनों को चलाया जाता है। छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओं को बाधित किया गया।

बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने आज ट्रेनों को रद्द किये जाने के खिलाफ ज्ञापन भी सौपा। भविष्य में यदि ट्रेनों को रद्द किये जाने का सिलसिला नहीं रुका तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चालन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही यात्री सुविधाओं विकलांग, बुजुर्ग, रिटायर्ड, सैनिकों, छात्रों, बच्चों को पूर्व में मिलने वाली रियायते बहाल की जाए तथा रेलवे के निजीकरण के षड्यंत्र पर तत्काल विराम लगे।

Related posts

CG NEWS: नक्सलियों ने कोलकाता रेप और मर्डर का जताया विरोध, दोषियों को फांसी देने की मांग की,नक्सलियों ने लगाया बैनर-पोस्टर

bbc_live

मरवाही वन मंडल में आरटीआई आवेदन को दबाने का आरोप: भ्रष्टाचार छुपाने के प्रयास का गंभीर मामला

bbcliveadmin

वरिष्ठ IPS अधिकारी पवन देव बने पुलिस महानिदेशक

bbc_live

गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान: लद्दाख में 5 नए जिले जिले बनाने की घोषणा

bbc_live

DMF घोटाले में ED का बड़ा एक्शन: रानू साहू का करीबी द्विवेदी गिरफ्तार, ठेकेदारों से वसूली कर पहुंचता था पैसे

bbc_live

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (CGHB) में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। नए आदेश के तहत अधिकारियों की दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और रायपुर में नई पदस्थापना की गई है। इस बदलाव का उद्देश्य मंडल के कार्यों में बेहतर समन्वय और कार्यक्षमता को बढ़ाना है। किन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर? 👉 एच.के. जोशी (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र दुर्ग एवं मुख्यालय नवा रायपुर में थे, अब उन्हें प्रक्षेत्र नवा रायपुर एवं मुख्यालय नवा रायपुर में तैनात किया गया है। 👉 अजीत सिंह पटेल (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र रायपुर एवं नवा रायपुर में थे, अब प्रक्षेत्र बिलासपुर में पदस्थ किए गए हैं। 👉 एम.डी. पनारिया (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र बिलासपुर में थे, अब उन्हें प्रक्षेत्र दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है। 👉 एस.के. भगत (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र जगदलपुर में कार्यरत थे, अब प्रक्षेत्र रायपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। 👉 एच.के. वर्मा (अपर आयुक्त) – उन्हें मुख्यालय, नवा रायपुर में नई पदस्थापना मिली है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का यह तबादला आदेश आवासीय परियोजनाओं और शहरी विकास को गति देने के लिए किया गया है। इससे संबंधित क्षेत्रों में कार्यों की प्रभावशीलता बढ़ेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

bbc_live

छत्तीसगढ़ भंडार गृह निगम के अध्यक्ष बने चंदूलाल साहू ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह से मिलकर जताया आभार

bbc_live

इस दिन से होगी लोक संस्कृति से सराबोर “बस्तर दशहरा” की शुरुआत, देखें आयोजनों की सूची

bbc_live

SBI बैंक में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी,फायर ब्रिगेड मौके पर

bbc_live

CG : स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थलों के पास नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, 100 मीटर की दूरी निर्धारित

bbc_live