18.4 C
New York
October 31, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

पूरे देश में दिवाली की धूम, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के मंदिरों में खास तैयारी

Diwali Celebrations: देश भर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. लोगों में उत्साह का माहौल है. बुधवार की शाम से मंदिरों में दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू हो गया है. अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार दिवाली मनाई जा रही है.

रामनगरी में छोटी दिवाली के दिन 25 लाख में दिये जलाकर रिकॉर्ड बनाए गए. इस मौके पर कई झांकियों की एक शोभायात्रा निकाली गई. जिसका स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने किया.

PM मोदी ने दी बधाई

रामनगरी में 500 सालों बाद मनाए जा रहे ऐसी दिवाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा ‘अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय! भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीयों से आलोकित राम लला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है. अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा. मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों को सुख-समृद्धि और यशस्वी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें.’

महाकाल मंदिर में महा आरती 

मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में भी दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. फुलझड़ी की आरती के साथ दिवाली सेलिब्रेशन दो दिनों पहले ही शुरू हो गया. मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी लाइट्सों से सजाया गया है. वहीं जबलपुर में नर्मदा नदी के तट को 51,000 दीपों से पूरे घाट को जगमग किया गया. वहीं बिहार के कल्याणपुर में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में 8 लाख से अधिक दीए जलाकर दिवाली मनाई गई.

कृष्ण नगरी मथुरा में भी दिवाली को लेकर लोगों में उत्साह है. प्रेम मंदिर से लेकर ठाकुर राधा वल्लभलाल मंदिर में आज दिवाली मनाई जाएगी. हालांकि नंदबाबा मंदिर में दिवाली एक नवंबर को मनाई जाएगी.

बॉर्डर वाली दिवाली

भारतीय सेना की रोमियो फोर्स के जवानों ने अपने घरों से दूर, 8000 फीट की ऊंचाई पर पीर पंजाल रेंज के पहाड़ी इलाकों में दिपक जलाकर दिवाली मनाया. देश के हर कोने में खुशी का माहौल है. लोगों में उत्साह है. आज दिन भर मंदिरों में खास पूजा का आयोजन किया गया है.

Related posts

INDIA Bloc का समर्थन करेंगे ओवैसी? बोले- मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कुछ भी करूंगा

bbcliveadmin

Aaj Ka Panchang: किस मुहूर्त में करें शुभ काम, जानें कैसा रहेगा मंगलवार का पंचांग

bbc_live

लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में पहले चरण की पांच सीट के लिए 97 उम्मीदवार मैदान में

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!