Aaj Ka Mausam 6 December 2024: देश में मौसम तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है, जबकि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राजधानी दिल्ली में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, 8 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा. इससे कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है. श्रीनगर में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान
राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखी गई है. 8 दिसंबर से ठंडी हवाओं के कारण राज्य में सर्दी और बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने शीतलहर की संभावना जताई है.
यूपी और बिहार
उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ घना कोहरा छाने का अनुमान है. 15 दिसंबर के बाद ठंड में और इजाफा होगा. बिहार में पछुआ हवाओं के चलते रात का तापमान तेजी से गिर सकता है. शाम ढलते ही ठंड का अहसास बढ़ने लगेगा.
झारखंड
झारखंड में आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. कई इलाकों में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
दक्षिण भारत में बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.