-4.9 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Pratap Sarangi Injured: संसद में गिरकर घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी, राहुल गांधी पर लगाया धक्का देने का आरोप

Pratap Sarangi Injured: भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी संसद में गिरकर चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपनी चोट का आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगाया है. सारंगी ने दावा किया है कि उन्हें राहुल गांधी द्वारा धक्का दिया गया है. हालांकि राहुल गांधी ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज किया है.

राहुल गांधी ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि मैं संदन की ओर बढ़ रहा था. इसी दौरान बीजेपी सांसदों ने  मकरद्वार पर मुझे धक्का दिया. वो हमें संसद जाने से रोक रहे थे, उन्हें कोई बताए कि हमें संसद में जाने से कोई नहीं रोक सकता है.

राहुल गांधी की सफाई

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पूरी घटना कैमरे में कैद है. उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि भाजपा सांसद मुझे धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे. काफी धक्का-मुक्की हुई, अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं

सारंगी के आरोप 

BJP सांसद को चोट लगने केबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चोट लगने के बाद सारंगी ने कहा कि मैं काफी दूर खड़ा था. राहुल गांधी ने दूसरे सांसद को धक्का दिया और वह मुझसे टकरा गए और मुझे चोट लग गई. उनके चोट लगने के बाद सदन में हंगामा मच गया. पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस होने लगी और एक बार फिर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.

Related posts

चारधाम यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री धाम में दर्शन कर लौट रहे 2 तीर्थ यात्रियों की मौत

bbc_live

देशभर में राम नवमी महापर्व की धूम, आज सूर्यदेव खुद करेंगे रामलला का तिलक

bbc_live

Naked Naga Sadhu: निर्वस्त्र क्यों रहते हैं नागा साधु, जानें महिला नागा साधुओं के नियम

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!