रायपुर। छत्तीसगढ़ के पावर हाउस कहे जाने वाले भिलाई से महादेव सट्टा ऐप मामलें में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भिलाई में अजीत जोगी युवा मोर्चा, ने महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच को लेकर दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार, ज्ञापन में कहा गया कि, दुबई में एक शिव महापुराण कथा का आयोजन हुआ था, जिसे सौरभ चंद्राकर और उनके परिवार ने करवाया था। कथा वाचन प्रदीप मिश्रा द्वारा किया गया था। दुर्ग संभाग अध्यक्ष अनुरुध वर्मा ने कहा कि, पहले तो यह जानकारी आई थी कि, भारत सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार, सीबीआई, ईडी और दुर्ग जिला प्रशासन ने सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाद में यह पता चला कि, दुबई में कथा आयोजन के दौरान दोनों आरोपी वहां मौजूद थे। इससे यह साबित होता है कि, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी केवल दिखावे के लिए की गई थी, और वे दोनों अब भी आज़ाद घूम रहे हैं।
युवा मोर्चा ने मांग की हैं कि, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ भी कार्रवाई कर आस्था चैनल संचालित करने वाले और संस्था के खातों की जांच की जाए। इसके साथ ही युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ में प्रदीप मिश्रा के आयोजनों को पूर्ण रूप से बैन करने की भी मांग की है।