4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी

 रायपुर |  राखी के त्योहार पर कई जिलों में रिमझिम तो कई जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो कई जिलों में हल्की तो कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. रक्षा बंधन के दिन सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है. मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी कि है उसके मुताबिक आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से राखी का त्योहार और छुट्टियों का मजा किरकिरा हो सकता है.

मौसम विभाग ने रक्षाबंधन के त्योहार के दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का असर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों पर होगा. बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश होने के साथ ही अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. रक्षाबंधन के दिन अगर बारिश होती है तो बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग  रायपुर के मुताबिक आने वाले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के जिले बारिश से सराबोर होने वाले हैं. जिन जिलोंं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें सरगुजा. जशपुर, कोरिया शामिल हैं. बारिश का येलो अलर्ट मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा के लिए भी जारी किया गया है. तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

Related posts

आपात स्थिति से निपटने किया गया बलवा ड्रिल का हुआ अभ्यास

bbc_live

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर : 15 दिनों में 6 मौतें, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर

bbc_live

राष्ट्रपति के 25 एवं 26 अक्टूबर को दो दिवसीय रायपुर प्रवास के कारण कुछ रास्ते प्रतिबंधित रहेंगे

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!