-2.5 C
New York
January 16, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsधर्म

Aaj Ka Panchang: सूर्यदेव का दिन आज, जानें शुभ मुहूर्त, दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

Aaj Ka Panchang 29 December 2024: हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें. आइए इस पंचांग की मदद से आज 29 दिसंबर 2024, दिन रविवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं.

29 दिसंबर 2024 का पंचांग

वारः रविवार विक्रम संवतः 2081 शक संवतः 1946 माह/पक्ष : पौष मास – कृष्ण पक्ष तिथि : चतुर्दशी तिथि रात में 4 बजकर 01 मिनट तक रहेगी, तत्पश्चात् अमावस्या तिथि रहेगी. चंद्र राशि : चंद्रमा वृश्चिक राशि में रात 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. तत्पश्चात् धनु राशि में संचरण करेंगे. चंद्र नक्षत्र : ज्येष्ठा नक्षत्र रात 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. तत्पश्चात मूल नक्षत्र होगा. योग : गंड योग रात 9 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. तत्पश्चात् वृद्धि योग रहेगा. सूर्योदयः सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर होगा. सूर्यास्तः शाम 5 बजकर 28 मिनट पर होगा. व्रत त्यौहार : मासशिवरात्रि व्रत. राहुकालः शाम 4 बजकर 12 मिनट से 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. अभिजित् मुहूर्तः दोपहर 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 43 मिनट तक. भद्राः दोपहर में 3 बजकर 47 मिनट से आरंभ होगी.

आज का दिशा शूल

रविवार को दिशा शूल पश्चिम दिशा में रहता है (यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो पान खाकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें.

आज का चौघड़िया मूहर्त

  • चर चौघड़िया- सुबह 8 बजकर 33 मिनट से 9 बजकर 50 मिनट तक.
  • लाभ चौघड़िया – सुबह 9 बजकर 50 मिनट से 11 बजकर 06 मिनट तक.
  • अमृत चौघड़िया – दोपहर 11 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 23 मिनट तक.
  • शुभ चौघड़िया – दोपहर 1 बजकर 39 मिनट से 14 बजकर 55 मिनट तक.

रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

  • शुभ चौघड़िया- शाम 5 बजकर 28 मिनट से 7 बजकर 12 मिनट तक.
  • अमृत चौघड़िया – रात 7 बजकर 12 मिनट से 8 बजकर 56 मिनट तक.
  • चर चौघड़िया – रात 8 बजकर 56 मिनट से 10 बजकर 39 मिनट तक.
  • लाभ चौघड़िया – रात 2 बजकर 06 मिनट से 3 बजकर 50 मिनट तक.
  • शुभ चौघड़िया- अगली सुबह 5 बजकर 34 मिनट से 7 बजकर 17 मिनट तक.

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.

Related posts

Bomb Threat: फिर 30 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो-विस्तारा और एयर इंडिया हुआ अलर्ट

bbc_live

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सड़क निर्माण एवं सुधार के लिए लिखा पत्र

bbc_live

शरद पवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका: अजित पवार के पास ही रहेगा घड़ी चिह्न

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!