रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में साय कैबिनेट की बैठक प्रारंभ कर दी गई है। इस बैठक में प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर विशेष चर्चा हो सकती है। बैठक में नगरी निकाय चुनाव को देखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की स्थिति की समीक्षा भी होगी। लंबित राजनीतिक प्रकरणों की वापसी को लेकर भी फैसले लिए जाने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में प्रदेश के उद्योगों से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है। उद्योग विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरकार प्रदेश के उद्योगों को बड़ी राहत प्रदान कर सकती है।
पिछले वर्ष राज्य सरकार द्वारा लोड फैक्टर रिलीफ को वापस ले लिया गया था, जिसके चलते उद्योगों में बिजली की खपत की दर में वृद्धि हो गई थी। प्रति यूनिट बिजली दर में डेढ़ रुपये तक की बढ़ोतरी के कारण उद्योगों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया था। इससे बिजली की लागत 6 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 8 से 9 रुपये तक पहुंच गई थी।