अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित करते हुए देश में मजदूरों के योगदान को याद किया जाता है हालांकि हर साल एक मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है लेकिन इस पूरे महीने मजदूर दिवस के माध्यम से मजदूरों को सम्मानित करने का प्रयास किया जा रहा है किसी कड़ी में रविवार को जिला खेल परिसर प्रांगण में छत्तीसगढ़ एकता हमाल मजदूर संगठन के द्वारा मजदूर हमाल के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर राजेश सूर्यवंशी छत्तीसगढ़ एकता हमाल मजदूर संगठन के अध्यक्ष इकबाल हक, संरक्षक महेंदर सिंह छाबड़ा, संरक्षक दुलारे भाई, विष्णु संरक्षक बिंदेल, संरक्षक अमित दुबे, मुहरदम भाई, सहित अन्य नेता और हमाल मजदूर संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर विधायक ने सभी मजदूरों का शाल श्रीफल देते हुए उनको सम्मानित किया इस मौके पर संगठन के द्वारा विधायक के समक्ष कुछ मांगे भी रखी गई जिसमें हमाल मजदूरो के मानदेय में वृद्धि सहित उनके लिए एक भवन का निर्माण जैसी मांगे प्रमुख रही इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि भवन की जो मांग रखी गई है उसे निश्चित तौर पर पूरा करेंगे और इन्हें एक भवन उपलब्ध कराएंगे जिससे इन्हें मंगल कार्यों के सहित अन्य गतिविधियों के लिए उस भवन की सुविधा मिल सके इसके अलावा उन्होंने मानदेय पर भी छत्तीसगढ़ शासन तक इनकी बात पहुंचाने की बात कहीं।