क़ाग्रेस पार्टी ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ व्यवस्था का विरोध किया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को इस काम के लिए सरकार की ओर से बनाई गई उच्च स्तरीय समिति के सचिव को एक पत्र लिखा है।
इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के विचार का कड़ा विरोध करती है। उन्होंने इस काम के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा इसमें विपक्षी दलों को समुचित जगह नहीं दी गई है। देश के कई राज्यों में विपक्ष की सरकारें हैं। ऐसे में समिति की सिफारिशों पर असर पड़ेगा।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की ओर से सुझाव के लिए पिछले साल 18 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा गया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने 17 बिंदुओं में अपने सुझाव समिति के पास भेजे हैं। खरगे ने कहा, ”सरकार और इस समिति को शुरू में ही इसको लेकर ईमानदार होना चाहिए था कि वे जो प्रयास कर रहे हैं वह संविधान की मूल संरचना के विरुद्ध हैं और यदि एक साथ चुनाव लागू करना है तो संविधान की मूल संरचना में पर्याप्त बदलाव की आवश्यकता होगी।”