-1.4 C
New York
January 9, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

2025 से भर्ती परीक्षाएं नहीं कराएगी NTA, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया पुनर्गठन का ऐलान

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अगले साल से कोई भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगी। यह बात बीते मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही। इसका फोकस सिर्फ़ उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षाओं पर रहेगा।

बता दें कि, परीक्षा सुधारों के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के आधार पर की गई है। इस समिति का गठन इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के प्रश्नपत्रों के कथित लीक होने और अन्य अनियमितताओं के कारण कई परीक्षाओं को रद्द किए जाने के बाद किया गया था।

2026-27 के शैक्षणिक सत्र से उपलब्ध होंगी नई किताबें

शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)-UG साल में एक बार ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2025 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का पुनर्गठन किया जाएगा। कम से कम दस नए पद सृजित किए जाएंगे और परीक्षा में कोई त्रुटि न हो, इसके लिए कई बदलाव लागू किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की है कि अगले साल से कुछ कक्षाओं के लिए एनसीईआरटी की किताबों की कीमतें कम कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि परिषद वर्तमान में सालाना पांच करोड़ किताबें छापती है और आने वाले साल में इस क्षमता को बढ़ाकर 15 करोड़ करने की दिशा में काम कर रही है। मंत्री ने यह भी बताया कि, कक्षा नौ से बारह के लिए अद्यतन पाठ्यक्रम के अनुरूप नई किताबें 2026-27 के शैक्षणिक सत्र से उपलब्ध होंगी।

Related posts

ICC: आईसीसी ने लिया अहम फैसला, महिलाओं को अब पुरुषों के समान मिलेगी पुरस्कार राशि, जानें कितनी हुई वृद्धि

bbc_live

पत्रकार से दुर्व्यवहार बिलासपुर छत्तीसगढ़ मे ऐसा क्या हो रहा है पत्रकारो के साथ हमेशा दुर्व्यवहार किया जा रहा है थाना प्रभारियों के द्वारा 

bbc_live

जाम से परेशान लोग : CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ का प्रदर्शन, ये मेट्रों स्टेशन बंद

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!