-11.1 C
New York
January 22, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमध्यप्रदेश

मप्र: खुदकुशी से पहले व्यक्ति ने लिखा,‘‘कानून बदलें क्योंकि महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रहीं’’

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 जनवरी इंदौर में 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों की कथित प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली और इस कदम से पहले छोड़े गए कथित पत्र में कहा कि महिलाएं कानून का दुरुपयोग कर रही हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में नितिन पड़ियार (28) ने अपने घर में सोमवार रात कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि पड़ियार के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है.

आत्महत्या से पहले छोड़ा पत्र:

मिश्रा ने कहा कि पड़ियार ने आत्महत्या से पहले छोड़े कथित पत्र में अपनी पत्नी, सास और पत्नी के अन्य नजदीकी रिश्तेदारों के नामों का उल्लेख करते हुए प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इन आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे.

आत्महत्या से पहले छोड़े गए कथित पत्र में पड़ियार ने लिखा, ‘‘मैं नितिन पड़ियार भारत सरकार से यह विनती करता हूं कि भारत का कानून बदलें क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं. अगर आपने यह कानून-व्यवस्था नहीं बदली, तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे.’’

शादी ना करें, युवाओं से निवेदन: पड़ियार  

पड़ियार ने इस पत्र में यह भी कहा, ‘‘भारत के सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें.’’ पत्र में आगे कहा गया है, ‘‘अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है, तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए, तो खुद की बारी का इंतजार करे.’’

Related posts

भीषण सड़क हादसा: कार और पिकअप वाहन में आमने-सामने की भिड़ंत, 3 की मौत

bbc_live

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 2 लोगों की मौत; 5 की हालत गंभीर

bbc_live

झारखंड के जंगलों में हाथियों का कब्जा : 23 हाथियों के झुंड ने थामी रेलों की रफ्तार, 10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!