राज्य

विष्णु देव सरकार को शर्मसार कर रही बलौदा बाजार की हिंसा, छत्तीसगढ़ की इतिहास में ऐसी पहली प्रशासनिक चूक बदले कि भावना से सरकार, अपनी नाकामी छुपाने के कर रही गिरफ़्तारी

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

धमतरी विधायक ओंकार साहू ने बताया कि बीते 10 जून को बालौदा बाजार में हुई हिंसा में क्षति का निरिक्षण किया था तथा समाज के लोगों से भी बातचीत विधायक ने किया था कि बलौदा बाजार में बीते 15 -16 मई के मध्य रात्रि को सतनामी समाज के बालौदा बाजार जिले स्थित मरकोनी गांव के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल अमर गुफा के जैतखाम के साथ तोड़ फोड़ की गई थी इस पर समाज के लोगों कि मांग थी कि इसकी सीबीआई जांच कि जाएं लेकिन सरकार ने समाज के मांगों को गंभीरता से नहीं लिया । इसी कारण समाज ने शांति पूर्ण आंदोलन करनें का फैसला किया मगर बीजेपी सरकार कि निष्क्रियता के कारण समाज को न्याय नहीं मिल पाया । इस बीच कुछ असमाजिक तत्वों ने शांति पूर्ण आंदोलन में प्रवेश किया जो समाज से नहीं थे और आंदोलन को उग्र बना दिया। इस तरह मेरा मानना है कि बालौदा बाजार कलेक्टर परिसर में तोड़फोड़ समाज के कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि कुछ असामाजिक तत्वों ने की है जिन्होंने ने 250 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हम लोग घटना के निरीक्षण करने पहुंचे थे ताकि समाज के लोगों को न्याय दिला सके । धमतरी विधायक ओंकार ने कहा कि यह घटना बीजेपी सरकार के सबसे बड़े प्रशासनिक चूक और अनदेखी के कारण यह भयावह घटना घटी जिसमें तमाम वर्ग चपेट में आया। जहां पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाए भाजपा सरकार मामले में लीपापोती कर अपनी नाकामयाबी छिपाने का प्रयास कर रही है। और बदले की भावना से बीजेपी सरकार जो भिलाई विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गिरफ्तारी की कार्यवाही कर रही है पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने कहा कि विधायक देवेन्द्र यादव तो केवल सिर्फ बैठक में शामिल हुए थे। जबकि आयोजन मे खाने पीने का खर्च बीजेपी के लोगों ने किया था। कई बीजेपी के नेता आयोजक थे। इन बीजेपी के नेताओ पर सरकार कि ओर से कोई कार्यवाही नहीं हों रही हैं इसके बचाव के लिए बीजेपी सरकार लीपापोती कर रही हैं । सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कहा इस पूरे मामले में 179 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। किसी को फोटो देखकर गिरफ्तार किया गया था तो किसी के खिलाफ ऐसे ही केस दर्ज कर लिया गया। कई बच्चों की मां रो रही हैं। जिला अध्यक्ष शरद लोहना ने कहा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने स्वेत ध्वज को लेकर संविधान बचाने और सतनामी समाज को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं | यही कारण हैं कि बीजेपी अपनी नाकामी छुपाने के लिए भिलाई विधायक पर विभिन्न धारा लगाकर गिरफ्तारी किए हैं | गिरफ्तारी के पहले देवेंद्र यादव को गिरफ्तारी के पहले न उनको एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई और न ही बताया गया कि किस अपराध में गिरफ्तारी हुई यह छत्तीसगढ़ कि क़ानून व्यवस्था में अन्याय पूर्ण कार्यवाही हैं | धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कांग्रेस पार्टी भिलाई विधायक की जल्द रिहाई नहीं होने पर प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन करेंगी । धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि बुधवार रक्षाबंधन के अवसर पर भिलाई से बड़ी संख्या में महिलाएं देवेंद्र यादव को राखी बांधने के लिए रायपुर सेन्ट्रल जेल पहुंची थी । यहां पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया, जिसके चलते महिलाओं की पुलिस के साथ जमकर बहसबाजी हुई। महिलाएं उनसे मिलने की मांग को लेकर गेट पर ही अड़ी रहीं। जब पुलिस ने महिलाओं को भीतर जाने से रोका तो विरोध में महिलाओं ने जेल के गेट पर ही राखी बांध दी। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा देवेंद्र यादव कि एक भी वीडियो फुटेज हिंसा फैलाते हुए नहीं हैं | जबरदस्ती भाजपा सरकार के दबाव में आकर पुलिस अन्यायपूर्ण कार्यवाही कर रही है | गुरमुख सिंह होरा पत्रकार के सवाल देवेंद्र यादव भिलाई के जनप्रतिनिधि है तो बलौदा बाजार क्यों गए? इसकी जवाब में होरा ने कहा जनप्रतिनिधि किसी विशेष गांव या क्षेत्र का नहीं होता पूरे प्रदेश का होता है जो पूरे प्रदेश की समस्या व कार्यक्रमों की जानकारी कही से भी ले सकता है ताकि वह उनका निराकरण कर सके |

Related posts

छत्तीसगढ़ से मोदी कैबिनेट में फिलहाल कोई मंत्री नहीं:दिल्ली में छाई उदासी, राज्यमंत्री पद की आस लेकर फोन देखते रहे सांसद

bbc_live

CG News : 5 लाख का इनामी, नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया आत्मसमर्पण, बताई ये वजह…

bbc_live

CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर किया उन्हें नमन

bbc_live

Aam Aadmi Party से कांग्रेस ने भी तोड़ा गठबंधन, कहा- अलग लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

bbc_live

मरवाही वनमंडल में अवैध कटाई का गोरखधंधा! खोड़री परिक्षेत्र में जंगलों का सफाया, अधिकारी मौन

bbcliveadmin

CG News : चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मामले में दायर याचिका खारिज

bbc_live

छत्तीसगढ़ में चढ़ने लगा तापमान, सात जिलों में पारा 40 डिग्री के पार,अभी और पड़ेगी गर्मी

bbc_live

नवीन कानूनों के संबंध में जन जागरूकता लाने जिले के मीडियाकर्मियों को दी गई जानकारी

bbc_live

जगदलपुर नगर निगम की सत्ता खोने के बाद कांग्रेस ने चुना नेता प्रतिपक्ष , उदय नाथ जेम्स बनें विपक्ष के नेता

bbc_live

बिहार : पटना में प्रदर्शन के बाद खान सर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

bbc_live