वाराणसी: नगर के बड़ालाल में स्थित भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्श प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ इसमे वाराणसी ने 198 अंक लाकर प्रतियोगिता के चैम्पियन का खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ लगातार वाराणसी 26वीं बार विजेता रहा है। जबकि लखनऊ मण्डल दूसरे व स्पोर्टस कालेज गुरू गोविन्द तीसरे स्थान पर रहा।
वाराणसी मण्डल के खिलाड़ियों ने अन्डर 14 बालक वर्ग में 17, अन्डर 17 में 50, अन्डर 19 बालक में 50, जबकि अन्डर 17 बालिका वर्ग में 35, अन्डर 19 में 46 मेडल जीते। व्यक्तिगत अन्डर 19 बालिका वर्ग के 100 मी0, 200मी0, 400मी0 रेस में मेरठ की नीरू पाठक प्रथम रही। जबकि बालक वर्ग में 800, 1500, 3000 मी0 में गोविन्द सिंह कालेज लखनऊ के शाहरूख प्रथम स्थान पर रहे।
ग्रुप चैम्पियनशिप के अन्डर 19 बालिका वर्ग में वाराणसी 46 अंक के साथ प्रथम, मेरठ 30 अंक के साथ द्वितीय और सहारनपुर 27 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में वाराणसी 50 अंक के साथ पहले , गोविन्द सिंह कालेज लखनऊ 35 व मेजर ध्यानचन्द कालेज 24 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग के अन्डर 17 में वाराणसी 35 के साथ प्रथम, आगरा 20 के साथ द्वितीय व लखनऊ 18 के साथ तृतीय स्थान पर रहा।
जबकि बालक वर्ग में वाराणसी 50 के साथ प्रथम, प्रयागराज 24 के साथ द्वितीय तथा मेरठ 19 अंक के साथ तृतीय पर रहा। अन्डर 14 बालक वर्ग में गोविन्द सिंह लखनऊ 21 अंक के साथ प्रथम , वाराणसी 17 अंक के साथ दूसरा, आगरा और मेरठ संयुक्त रूप से खेले और 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डा0 हरेन्द्र राय ने कहा कि विद्यालयीय अनुशासन से बच्चों को सही दिशा मिलती है। इस दौरान सयुुंक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह , जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजन सिंह, डा0 महेन्द्र प्रताप सिह, मण्डलीय खेल सचिव डा0 केशव किशोर कश्यप भी मौजूद थे।