गुरदासपुर, 10 मई 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच आज सुबह गुरदासपुर जिले के काहनुवान ब्लॉक के छिछरेवाल गांव में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। यह धमाके सुबह करीब 5 बजे हुए, जिनकी आवाजें लगभग 10 किलोमीटर तक सुनाई दी गईं। गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने लगातार पांच धमाके सुने, जिनसे घरों की खिड़कियां तक चटक गईं।
गांव के निवासी अपार सिंह के खेतों में जब लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां लगभग 40 फुट चौड़ा और 15 फुट गहरा गड्ढा बना हुआ था। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जब ये गड्ढे देखे तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के गांव नानोवाल और हरचोवाल तक धमाकों की गूंज महसूस की गई, जिससे वहां के लोग भी सहम गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ऐसा लगा जैसे बम घर के बाहर ही गिरा हो। हालांकि, राहत की बात यह रही कि धमाके रिहायशी इलाके में नहीं, बल्कि खेतों में हुए जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
प्रशासन की चेतावनी और अपील:
जिला प्रशासन ने तुरंत एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात वस्तु या गड्ढे को न छुएं। साथ ही, रात में शत-प्रतिशत ब्लैकआउट सुनिश्चित करने और घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा एजेंसियां मौके पर भेजी गई हैं और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।