राष्ट्रीय

बदली गई पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, अब इस दिन लेंगे शपथ

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद से ही हर कोई इस बात का इंतजार कर रहा है कि आखिर नई सरकार कब बनेगी। किसी दिन नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। दरअसल ऐसा लगातार तीसरी बार होगा जब नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। लोकसभा चुनाव के परिणाम तो 4 जून को घोषित हो गए लेकिन अब तक शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिल रही है। इस बीच खबर आई है कि नरेंद्र मोदी की 8 जून को शपथ टल गई है।

एनडीए की तीसरी सरकार का गठन और शपथ ग्रहण समारोह अब एक दिन आगे बढ़ गया है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 9 जून रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कुछ केंद्रीय मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. इनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी से लेकर टीडीपी और जेडीयू के कुछ सांसद भी शामिल होंगे।

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल तय करने को लेकर लगातार मंथन और बैठकों का दौर चल रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी नेता जेपी नड्डा के निवास पर सुबह से ही मीटिंग हो रही है। इस दौरान किस दल को क्या मंत्रालय दिया जाए इसको लेकर भी विचार हो रहा है। एनडीए के कुछ सांसद शुक्रवार को भी बैठक करेंगे. इस दौरान औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी को अपना नेता भी चुना जाएगा।

नरेंद्र मोदी भले ही तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले रहे हैं। लेकिन इस बार समीकरण अलग हैं। पहले दो टर्म में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी थी, लेकिन इस बार बीजेपी के पास 241 सीट हैं। यानी उनकी निर्भरता सहयोगी दलों पर बढ़ गई है।

वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन भी 234 सीट हासिल कर चुका है, लिहाजा दोनों ओर से सरकार बनाने के प्रयास हो रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि जितना जल्दी हो सके सरकार बना ली जाए। यही कारण है कि इस बार पीएम मोदी 5 दिन में ही सरकार बना लेंगे। हालांकि इससे पहले 2019 में पीएम मोदी ने नतीजे आने के 7 दिन बाद सरकार बनाई थी, जबकि इससे पहले यानी वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिजल्ट आने के 10 दिन बाद सरकार बनाई थी।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही एनडीए के सदस्यों की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में ही सभी सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया था।  हालांकि इसका औपचारिक ऐलान अभी बाकी है।

Related posts

PM मोदी की सुप्रीम कोर्ट के जजों से अपील

bbc_live

मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, इतनी है उनकी संपत्ति

bbc_live

Aaj Ka Panchang: सोमवार को चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा, नए भवन के शुभारंभ के लिए है उत्तम तिथि

bbc_live

पितृपक्ष में भूलकर भी ना करें तुलसी से संबंधित ये गलतियां, वरना रुक जाएगी आर्थिक तरक्की

bbc_live

अमित शाह का खड़गे पर तीखा पलटवार : बोले – ‘आपकी लंबी उम्र की दुआ करता हूं, लेकिन ये घटियापन है’

bbc_live

मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद किया, कहा- हमारा गठबंधन राज्य की प्रगति के लिए काम करता रहेगा

bbc_live

कोलकाता कांड पर फूटा लोगों का गुस्सा, उग्र भीड़ ने संदीप घोष को जड़ा थप्पड़, लगाए चोर-चोर के नारे

bbc_live

एस आर प्रा लि उरला द्वारा बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर सभी चल अचल संपत्ति पर कब्जा

bbcliveadmin

Manipur Violence: स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी

bbc_live

Petrol-Diesel Price Today : जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमतें

bbc_live